Thursday, February 13, 2014

हंसी तो फंसी


इस फिल्म से मेरे फिल्म इंस्टिट्यूट पुणे के कई सारे साथी जुड़े हुए हैं. फिल्म की एडिटर श्वेता मेरी सहपाठिन हैं, फिल्म के निर्देशक विनिल मैथ्यू मुझसे दो साल सीनियर निर्देशन के छात्र हैं, फिल्म के लेखक हर्षवर्धन कुलकर्णी मुझसे ३ साल सीनियर एडिटिंग के छात्र हैं, फिल्म के साउंड डिज़ाईनर सुभाष साहू मुझसे कुछ ९-१० साल सीनियर साउंड रिकार्डिंग एवं साउंड इंजीनियरिंग के छात्र हैं. फिल्म इंस्टिट्यूट से उत्तीर्ण होने के बाद मैं इन सभी से मुंबई में भी मिलता रहा हूँ. 

मैं यहाँ फिल्म इंस्टिट्यूट का ज़िक्र इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि कई सालों से फिल्म इंस्टिट्यूट पर एक अभिशाप माना जाता है कि फिल्म इंस्टिट्यूट पुणे से टेक्नीशियन तो जबर्दस्त निकलते हैं, भले वो सिनेमाटोग्राफी (छायांकन) हो, एडिटिंग (सम्पादन) या साउंड रेकार्डिंग (ध्वनी अंकन) लेकिन वहां से निर्देशक बहुत कम ही सफल होते हैं. और चूँकि विनिल फिल्म इंस्टिट्यूट पुणे के उन गिने चुने निर्देशन छात्रों में हैं जिन्होंने मुंबई फिल्म उद्योग में सफल पदार्पण किया है इसलिए यहाँ फिल्म इंस्टिट्यूट के अन्य निर्देशन छात्रों का ज़िक्र करना लाज़मी है. 


सबसे पहले तो हमें ये तय करना होगा कि क्या हम सिर्फ उस व्यक्ति को ही सफल फिल्म निर्देशक मानेंगे जिसने मुम्बई फिल्म उद्योग में अपना झंडा गाड़ा है? क्या सिर्फ एक सफल फीचर फिल्म (किसी भी भाषा) में बना लेने से ही कोई सफल निर्देशक होगा? क्या वे लोग जो फीचर फिल्मों के अलावा फिल्मों के अन्य प्रकार जैसे डाक्यूमेंट्री, विज्ञापन फिल्म टेलिविज़न कार्यक्रम आदि बना रहे हैं, वे असफल माने जायेंगे? या ऐसे निर्देशन छात्र जो कि फिल्म बनाना छोड़कर अलहदा कार्य जैसे शिक्षण, लेखन, समाजसेवा या व्यापार कर रहे हैं तो क्या वे असफल हैं? मैं ऐसे कई व्यक्तियों को जानता हूँ और ये भी जानता हूँ कि वे जहां भी हैं बहुत खुश हैं. इन लोगों के बारे में मैं फिर कभी लिखूंगा. अभी तो मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूँ कि व्यक्ति कुछ भी करे, अगर वह उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है और उसे करते हुये खुश है तो वो मेरी नज़र में सफल है. और यही बात सभी आर्टिस्ट पर लागू है भले वो फिल्मकार हो, अभिनेता हो, पेंटर, मूर्तिकार, संगीतकार इत्यादि. और इसलिए मैं यह मानता हूँ की इस तरह से किसी भी संस्थान के छात्रों में भेद करना, बुद्धिमानी कतई नहीं है.

मैं पुन: फिल्म “हंसी तो फंसी” की रचयिता टीम पर आता हूँ. श्वेता और सुभाष साहू जी के बारे में तो आपको www.imdb.com से और पता चल जायेगा. शायद विनिल और हर्षवर्धन के बारे में न पता चले क्योंकि विनिल अब तक विज्ञापन फिल्मों का निर्देशन कर रहा था और उस क्षेत्र में काफी बड़ा नाम भी है. आपकी जानकारी के लिये कई सारे बड़े प्रसिद्ध विज्ञापन जैसे “केडबरी कुछ मीठा हो जाये”, “तनिष्क ज्वेलरी” और इन सरीखे अन्य विज्ञापनों का निर्देशक है. इसी तरह हर्षवर्धन जो कि फिल्म एडिटर है, वह अभी तक लघु फिल्में और कार्पोरेट फिल्मों का निर्माण-निर्देशन कर रहा था. जहाँ तक मेरी जानकारी है हर्ष द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म भी बन के रिलीज़ होने को तैयार है.


अब हम आ जाते हैं फिल्म की सराहना पर. अब तक तो ये जग जाहिर हो चुका है कि फिल्म बहुत पसंद की जा रही है और शायद हिट हो चुकी है. अगर आपने भी ये फिल्म देख ली है तो आप पर भी इसका जादू चल चुका होगा. तो मैं भी फिल्म की तारीफ़ कर समय नहीं गवाउंगा. अलबत्ता मैं तो ये कहूँगा कि जब मैंने फिल्म के ट्रेलर देखे तो मैं ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ. मुझे ये फिल्म करन जौहर केंप से निकली हुई एक और वो पंजाबी परिवारों की कहानी लगी थी और गर आप देखें तो फिल्म के गाने तो अभी भी वही करन जौहर फिल्मों की तरह ही हैं. मुझे विनिल पे बड़ा अचरज हो रहा था कि क्या वो अपनी पहली फिल्म अच्छे से बनाने के चक्कर में अपनी पहचान ही गँवा बैठा है? लेकिन खुदा का शुक्र है कि ये सिर्फ मेरी ग़लतफ़हमी ही थी.

फिल्म की सबसे विशेष बात है उसका लेखन उसमें भी विशेषत: स्क्रीनप्ले. गौर करें कि फिल्म की कहानी में कुछ भी नया नहीं है. एक लड़के की एक लड़की से शादी होने वाली है और शादी से कुछ दिन पहले उसकी जिंदगी में एक और लड़की आ जाती है. दोनों एक दुसरे के प्रति आकर्षित भी होने लगते हैं पर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि क्या करें. अंत:तोगत्वा ठीक मंडप में लड़का समझ पाता है कि उसका सच्चा जीवनसाथी कौन है और वो मंडप छोड़ के अपने सच्चे जीवनसाथी के पास चला जाता है. दिल है कि मानता नहीं, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, जाने तू या जाने न जी कितनी ही फ़िल्में हैं जो इस समय जेहन में आ रही हैं. ये कहानी कभी पुरानी नहीं होने वाली है और उस पर तब तक फिल्म बनती रहेंगी जब तक मर्द-औरत का रिश्ता है. आप नए समय, नए परिवेश में इसे कैसे कहते हैं वही मायने करता है.
और यहीं हर्ष के लेखन का जादू है. बताइये कौन सी ऐसी फिल्म थी जिसमें इतने दिलचस्प और वास्तविक चरित्र हैं जितने इस फिल्म में हैं. भले वह सिद्धार्थ का मैनेजर है जो तोतला है, उसके माँ -बाप और अन्य रिश्तेदार जो कि यू. पी. लर सम्भ्रांत ब्राह्मण हैं या परिणिति के परिजन हैं जो कि मुंबई भुलेश्वर के गुजराती व्यवसायी हैं. इस सबका बोलचाल, लहजा इतना वास्तविक है कि आप उनसे एकदम से जुड़ जाते हैं. मेरा ख्याल है कि शायद ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी की फिल्मों के बाद पहली बार यू. पी. के सम्भ्रांत चरित्रों को फिल्मों में देखा है नहीं तो सब पंजाबी हो गए थे. इसी तरह से कब हमने किसी IPS अधिकारी को सामान्य पिता की तरह देखा है, याद नहीं पड़ता. 

ये सब कहकर मैं विनिल के काम को कमतर नहीं बना रहा हूँ. ऐसा कभी नहीं होता कि लेखक के काम में निर्देशक का बिलकुल योगदान नहीं होता. और फिर जो भी लेखक ने लिखा उसे न्यापुर्वक परदे पे पेश करना निर्देशक का कार्य है. तो अगर ये फिल्म हमें प्रभावित करती है तो नि:संदेह निर्देशक को श्रेय जाता है.

और सोने पे सुहागा हैं वो अभिनेता जो इन सभी किरदारों को निभाने के लिए चुने गए हैं. सबने निष्णात अभिनय किया है. आप किसी में त्रुटी नहीं खोज पायेंगे. दूरदर्शन के समय के अति प्रसिद्ध टी. वी. कार्यक्रम नुक्कड़ के बहुत लोकप्रिय किरदार “खोपड़ी” को निभाने वाले समीर कक्कड़ ने इस फिल्म से पुनरागमन किया है. वे परिणिति के ताउजी बने हैं जो उसे २-३ बार मारते भी हैं.
 
और इन सबने बल दिया है सिद्धार्थ और परिणिति की अद्भुत जोड़ी को. सिद्धार्थ जिनको करन जौहर ने “स्टूडेंट आफ द इयर” फिल्म में पेश किया था, उस फिल्म में ठीक ही लगे थे. मगर इस फिल्म में अपने किरदार की गहराई को बखूबी निभाकर सिद्धार्थ ने स्वयं को लम्बी रेस का घोड़ा साबित कर दिया है.

 
परिणिति को तो कहना ही क्या. वे एक नैसर्गिक अभिनेत्री हैं. उनका अभिनय फिल्म दर फिल्म बेहतर होता जा रहा. अभिनय के अलावा जो बात उन्हें विशेष बनाती है वो है उनका सौंदर्य. वो पूरी तरह भारतीय दिखती हैं. उनके रूप सौन्दर्य में कहीं भी विदेशी छाप नहीं दिखती है. कई लोग ये कह सकते हैं कि वो खुबसुरत नहीं है तो मैं कहूँगा कि यही तो उनका जादू है. वो बिलकुल पड़ोस में रहने वाली लड़की जैसी लगती है, हम उससे एक अजीब सा जुड़ाव महसूस करते हैं. परिणिति की बहन प्रियंका में भी शुरुआत में यही बात थी मगर विदेशियों को प्रभावित करने के चक्कर में कहते हैं कि उसने कई सर्जरी करवा ली जिस कारण अब वो उतनी मोहक नहीं लगती हैं. मुझपे यकीन न हो तो आप प्रियंका का ये विडिओ देख लें.

मेरी परिणिति या उन जैसी तमाम सुंदर युवतियों से सिर्फ यही गुजारिश है कि सौन्दर्य के मापदंड हर देश, हर संस्कृति में अलग अलग हैं. आज के समय में बाजारी अर्थव्यवस्था के दवाब में हम पर अमरीकी सौन्दर्यबोध था जा रहा है जो कि शायद अमरीकियों के लिए ठीक हो पर हिदुस्तानियों के लिये कतई ठीक नहीं है. और ये सिर्फ स्त्रियों पर ही नहीं पुरुषों पे भी थोपा जा रहा है. देख लीजिये आजकल के पुरुष क्या अमिताभ बच्चन / विनोद खन्ना या अनिल कपूर / जैकी श्राफ जैसे दिखते हैं ? ये लोग मर्द दिखते थे, आजकल सब युवक और मर्द के बीच में कहीं दिखते हैं.
 

और ऐसे ही एक शख्स हैं श्री करन जौहर. वो एक सफल फिल्मकार और व्यवसायी हैं और इसके लिए मैं उनका सम्मान करता हूँ. पर मुझे लगता है कि उनके प्रभाव के कारण इस फिल्म का एक महत्तवपूर्ण विभाग उतना जोरदार नहीं बन पाया जितनी की बाकी फिल्म. वह है इसका गीत-संगीत. नहीं तो यू. पी. के ब्राह्मण परिवार की शादी में “Punjabi wedding song” नहीं होता. लेकिन शायद करन जौहर के नाम के कारण ही फिल्म को इतनी अच्छी पब्लिसिटी और रिलीज़ मिली है जिसके लिये उनको साधुवाद.